राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गांव श्योपुरा के नजदीक बनी आठ दस दुकानों में से दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट और डीजल के कारण लगी आग से दुकान में सोये कास्तगार की जिन्दा जलने से मुकेश कुमार पुत्र बलवान मेघवाल निवासी बुधशैली, तह. सिवानी जिला भिवानी हरियाणा की मौत हो गई। जिसका राजगढ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप कर मामला दर्ज किया है।