इरागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूंडाबेडमा निवासी मृतक लच्छन मंडावी 2 सितम्बर को घर से निकला जो वापस नहीं आई।मृतक के भतीजे रामचरण मंडावी और सरवन मंडावी ने पुरानी रंजिश के चलते लच्छन की टांगिया से हत्या कर उसके शव को नदी में फेक दिया। जांच में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खिलाफ कार्यवाही के बाद सोमवार को 3 बजे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है