करमडीह पंचमुखी हनुमान प्रतिष्ठात्मक निमित्त सूर्य कुंड पर की गयी जलभरी। श्री बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा देव प्रखंड के करमडीह ग्राम में श्री श्री पंचमुमुखी हनुमान प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन 2 मई से 8 मई तक का आयोजन। इस निमित्त शुक्रवार करमडीह ग्राम से हजारों की संख्या में देव सूर्यकुण्ड से जलभरी कर कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।