गोरखपुर जनपद के सहजनवा क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान अचिया पार गांव के रहने वाले विनोद (45) के रूप में हुई है। मंगलवार की शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मृतक विनोद की पत्नी का कहना है कि उनके पति विनोद ने ठेकेदार से मजदूरी की मांग की थी। इस बात पर ठेकेदार ने उनकी पिटाई कर दी। जिससे पति की मौत हुई है।