बकेवर नगर स्थित 50 शैय्या अस्पताल में फिजिशियन की तैनाती न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसमी बुखार, त्वचा रोग और पेट से संबंधित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन इलाज के लिए डॉक्टर न मिलने से लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल पहुंचे मरीजों को चिकित्सक कक्ष खाली मिला।