नौडीहा बाजार स्थित हरी ओम खाद बीज भंडार लाइसेंस नंबर 32/2022 के द्वारा शनिवार को शेष बचे हुए 18 बोरी यूरिया खाद 266 रुपए प्रति बोरी किसानों के बीच वितरण किया गया। कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार के उपस्थिती में विक्रेता संकेश प्रसाद ने किसानों के बीच यूरिया खाद वितरण किया। मौके पर मौजूद किसान मिथिलेश यादव, अरुण विश्वकर्मा, मुंकूद शर्मा, नरेश चौधरी विनय साव ने बत