सादड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के बाद शनिवार सुबह 10 बजे से परशुराम महादेव गुफा मंदिर में झरने बहने लगे, जिससे स्थानीय लोगों में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ-साथ हादसे की आशंका भी बढ़ गई है। दिन निकलने के साथ झरने का बहाव तेज हो गया। वही देसूरी व सादड़ी मे लगातार बारिश से 79 मिमी दर्ज की गई है सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रोहित चौधरी ने अपील की हे।