भिंड के नई गल्ला मंडी पर आज दोपहर 12बजे से किसानों की खाद के टोकन लेने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई बावजूद इसके किसानों को समय पर टोकन नहीं मिल पा रहा है कारण यह था कि कल से ही रात भर पुरानी गल्ला मंडी में किसानों ने गुजरी और उनको आज सुबह नई गल्ला मंडी भेज दिया जहां वह लाइन में लगे बाद में उन लोगों से कहा गया यहां अटेर और भिंड वालों को टोकन मिलेगा अन्य को नही