उन्होंने बताया कि यह सड़क तीन जिलों की लाइफ लाइन है। पिछले 5 सालों से सड़क में निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन विभाग और निर्माण कार्य में लगी कंपनी लापरवाही बरत रही है हर बरसात में सड़क बंद हो जाती है। इस सड़क से सेना के वाहन भी गुजरते हैं सड़क बंद होने से देश की सुरक्षा को भी खतरा है। सड़क बंद होने से तीनों जिलों की जनता परेशान है।