पांचालघाट पुल की मरम्मत NHAI ने कराई थी।जॉइंट्स को भी भर गया था लेकिन चंद महीनों में ही जॉइंट्स खुल गए और हालत खराब हो गई।रविवार दोपहर करीब 3:17 बजे अचानक NHAI से जुड़े कर्मी क्रेन लेकर आए और डिवाइडर रखकर एक लेन बंद कर दी।जिससे वाहन चालकों को दिक्कत होने लगी।पुलिस ने पहुंचकर बंद की गई लेन को खुलवाया और NHAI कर्मियों को पुलिस अधिकारियों से बात करने को कहा है।