जयन्त चौकी इलाके के मुड़वानी डैम के समीप सड़क हादसे देखने को मिला है मिली जानकारी के अनुसार टायर लदा 1 मिनी ट्रक मोरवा से जयंत की ओर आ रहा था और मुडवानी डैम के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया गनीमत रही थी इस दौरान चालक ने पूरी समझदारी दिखाई जिससे वह बाल बाल बच गया है।