साइबर ठगी के मामले में डेगाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरीश कुमार सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने 1837400 की साइबर ठगी की थी। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी अमन साहू साहिल दुबे एवं डॉ कैलाश चंद्र बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। बिश्नोई के खिलाफ साइबर पोर्टल पर 36 शिकायतें दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।