रतलाम बिना मुंडेर वाले कुएं और खुले बोरवेल की जानकारी देने वाले को मिलेगें 500 रूपए कलेक्टर बाथम ने बुधवार को 2:00 के आसपास कलेक्टट कार्यालय सभा कक्ष में बताया कि स्थानीय निकायों द्वारा उनके क्षेत्रों में बिना मुंडेर वाले कुएं और खुले बोरवेल नही होने के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है।