लगातार कैचमेंट एरिया में हो रही है बारिश के चलते तवा बांध का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते बांध के गेटों को खोलकर पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। तवा डैम से पानी छोड़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे से तवा डैम के तीन गेट पांच फीट ऊंचाई पर खोले गए हैं। इनसे 25,800 क्यूसेक पानी तवा नदी में पानी को छोड़ा जा रहा है। डैम का जलस्तर 1163.70 है।