गुरूवार की शाम 4 बज कर 30 मिनट पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया,गंभीर हालत में उंसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है,रगौली नि0 65 वर्षीय राजनारायण गुरूवार की शाम 3बजे घर से साइकिल में तेल पेराई के लिए कढ़ीपुर जा रहा था,कंठीपुर मोड में प्रयागराज के ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।