रविवार करीब 4 बजे की खबर पाकुड़ नगर क्षेत्र के हरिनडांगा बाजार स्थित टीन बंगला पोखर की हालत इन दिनों इतनी भयावह हो चुकी है कि वहां खड़े होने भर से किसी का भी मन खराब हो जाए। पानी काला पड़ चुका है, बदबू इतनी तेज कि सांस लेना मुश्किल, और गंदगी में मच्छर-किड़े खुलेआम पनप रहे हैं। यह वही पोखर है जहां हर साल आस्था का महापर्व छठ पूजा और हिंदू समुदाय के कई धार्मिक।