बरेली। भुता क्षेत्र में एक युवती ने चार युवकों पर अगवा कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी दी।युवती ने बताया कि 20 अगस्त को गांव के बाहर से चार युवक उसे जबरन ले गए। राजेश नामक युवक और उसके एक साथी ने कई बार दुष्कर्म किया, जबकि अन्य साथी और एक महिला पहरा देते रहे।