धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत केशवपुर कला गांव निवासी पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को लिखित तरीके से आरोप लगाते हुए बताया है। कि उनकी पुत्री 20 अगस्त 2025 की शाम शौच करने के लिए खेतों की तरफ गई थी। जहां गांव के तीन युवक़ो ने युवती के साथ किया था छेड़छाड़।युवती की मा की तहरीर पर पुलिस ने मामला किया दर्ज।