तलवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत सुरपुर ग्राम पंचायत के डूंगरी मोहल्ले मे जाने वाले मार्ग पर एक वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया नाला पुल का उपरी हिस्सा मंगलवार सुबह 8 बजे हुई तेज बारीश के दौरान उपरी हिस्सा टूट कर बह गया। मार्ग पर रहने वाले 25 -30 मकाने को के लिए सुरपुर नेशनल हाइवे मुख्य सड़क पर आना - जाना करने के लिए मुसीबत ख़डी हो गई हे।