जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक बी आदित्य की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी डिप्टी वृत्ताधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एसपी आदित्य ने जिले में अवैध तस्करी और मादक पदार्थों की रोकथाम पर गहन चर्चा की। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी रखने पर भी बल दिया।