गया के विष्णुपद में दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची है।शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अपनी मां स्व.सुषमा स्वराज का पिंडदान किया।गया पाल पंडा वैद्यनाथ दाढ़ीवाले के नेतृत्व में पिंडदान,तर्पण कार्य सम्पन्न कराया गया।इस दौरान विष्णुपद,फल्गु नदी और अक्षयवट पिंड वेदी पर पिंड अर्पित किया।उन्होंने कहा कि अभी धार्मिक कार्य से आई हूं राजनीति की कोई बात नहीं है।