महोबा में हत्या के आरोपी 35 वर्षीय देवेंद्र ने शुक्रवार को जेल में आत्महत्या का प्रयास किया। अपनी जान लेने की कोशिश की। अन्य बंदियों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे फंदे से उतारा और जिला अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा शुरू की गई। लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर प्रभारी सीएमएस व जेल प्रशासन ने जानकारी दी है।