रामगढ़/ठाडीहाट सिंदुरिया सड़क मार्ग के नौखेता के पास शनिवार 5.00 पीएम को पुलिया से टकराकर एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार का नाम रूपेश कुमार है जो हंसडीहा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है बाइक सवार ठाडीहाट किसी काम से आया हुआ था तथा लौटने के क्रम में वह पुलिया से टकराकर घायल हो गया।