सूरतगढ़ से सटी घग्गर नदी में बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारी बंधों और बहाव क्षेत्र का जायजा लेते नजर आए। स्वयं एसडीएम, तहसीलदार और सब रजिस्ट्रार बंधों के बारे में जानकारी लेते रहे। संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्युटियां लगाई गई है। शाम को भी केळी हटाने का काम जारी रहा।