अयोध्या में आज भी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिलती है मोहर्रम के अवसर पर शिया समुदाय के लोगों ने सदियों पुरानी परंपरा निभाते हुए ताजिया को सरयू नदी में सुपुर्द ए दरिया किया, अयोध्या के सैय्यदबाड़ा मोहल्ले से ताजिया गमगीन माहौल में निकाली गई, नौहा पढ़ते हुए और सीना जानी करते हुए ताजियादार सरयू तक पहुंचे, ताजिए को नदी में प्रवाहित किया,