होमगार्ड कमांडेंट मयंक जैन ने जानकारी दी कि गणेश विसर्जन को देखते हुए त्योंदा घाट पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि यहां होमगार्ड और SDRF के साथ-साथ आपदा मित्र भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घाट पर मौजूद रहेंगे, ताकि विसर्जन शांति और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।