लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थानाक्षेत्र के पटेश्वरनाथ धाम जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात युवक का गला रेतकर हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया। शव पत्तों से ढका हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त जानकारी 10 बजे दी गई। बताया गया कि मृतक की जेब से रुपये, चश्मा और हाथ पर "निशा" नाम का गोदना मिला।