डूंगरपुर जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के सैंडोला गांव में तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई है। महिला मवेशी घर से गोबर उठाकर हाथ धोने तालाब पर गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से हादसा हो गया। परिजनों की लिखित मांग पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम करवाए शव परिजनों को सौप दिया है। परिजन महिला को सीमलवाड़ा सीएचसी लेकर आए थे जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया।