सिकंदराबाद नई बस्ती चौधरीवाड़ा निवासी किशोर की उपचार के दौरान दिल्ली में हुई मौत,घटना 26 अगस्त की है किशोर अपनी मौसी के घर शिकारपुर गया था वह छत पर पतंग लूटने समय वह ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तुरंत बुलंदशहर जिला अस्पताल ले आए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया मेरठ से उसे दिल्ली लाया गया।