मुरार जिला अस्पताल में गुरुवार को 5 घंटे तक बिजली गुल रही बुधवार की रात अस्पताल में बिजली गिरने से यहां रखा जनरेटर कंप्यूटर सभी ठप हो गए। गुरुवार को ओपीडी में आने वाले सैकड़ो मरीज परेशान हुए। मरीज के पर्चे नहीं बने वहीं उनकी जांचे भी नहीं हुई।जो लोग अस्पताल में भर्ती थे वह भी गर्मी से बेहाल देखे गए।