पटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर दुर्गा मंदिर के समीप पुनपुन नदी में मंगलवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची दीदारगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हालांकि पहचान नहीं होने की स्थिति में 72 घंटे तक शव को शव शीत गृह में सुरक्षित रखा जाएगा। पुलिस शव का सत्यापन करने में जुटी है।