कमालपुरा के सैनपुर से कैमरी मार्ग में जलभराव है कई गांवों के लोग इससे प्रभावित हैं ग्रामीणो ने सरकार से सोमवार सायं 4 बजे एनिकट बनवाने की मांग की है ताकि समस्या खत्म हो सके। प्रत्येक बरसात में यहां पर जनजीवन के साथ विद्यार्थी भी परेशान हैं। पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।