बरही थाना क्षेत्र के ग्राम करेला हदरहटा पिपरिया कला में संचालित शराब के अवैध ठिकाने पर आबकारी विभाग की टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई करीब 15 लीटर विदेशी 2 लीटर कच्ची 40 पाव देसी शराब व 165 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट कराया गया वहीं आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा है।