लखनऊ में बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के ग्राम भौली में जमीनी विवाद को लेकर 75 वर्षीय बुजुर्ग राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ छेद्दू सिंह पर दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़ित अपने फूफा दिनेन्द्र सिंह के घर पर बैठे थे, तभी गांव के रजत सिंह, रजवन्त सिंह, कृष्णा कुमारी और शैलेन्द्र सिंह सहित 2-3 अज्ञात लोग वहां पहुंच गए और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।