घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत चंदूजी का गढ़ा, एवं पड़ोली गोवर्धन, में कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन द्वारा आयोजित, कार्यक्रम मे वाग्धारा संस्था द्वारा "बीज उत्सव 2025" का आयोजन बुधवार सुबह से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम मे ग्रामीण महिलाओ सहीत जनप्रतिनिधियो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत बीज उत्सव 2025 बीज बचाओ, पर्यावरण बचाओ" का आव्हान किया गया।