आज से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर विदिशा के पावन बेतवा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना में भाग लिया। सुबह से ही लोग घाट पर पहुंचकर पवित्र नदी में स्नान कर विधिविधान से तर्पण एवं पिंडदान कर पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए।