रिंगनोद गांव में उछल-कूद के दौरान एक बंदर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल बंदर को वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर उसका उपचार करने के बाद जंगल में छोड़ा गया। दरअसल रिंगनोद गांव में बीते कुछ दिनों से बंदरों के झुंड ने उत्पात मचा रखा हैं। बंदरो का समूह मकानों, बिजली के खंबो तथा पेड़ की टहनियों पर दिनभर उछल कूद करते देखे जा रहे है।