जिले के चेवाड़ा प्रखंड के कपासी गांव में बन रहे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर12 बजे कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में दो नंबर ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे दीवार कमजोर हो सकती है। वहीं, नींव की ढलाई में भी ईंट के टुकड़े मिलाए जा रहे हैं।