बदलापुर तहसील परिसर में अराजक तत्वों द्वारा अधिवक्ताओं की कुर्सियां व पंखा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने एसडीएम को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रतिदिन शाम 5 बजे के बाद तहसील परिसर शराबियों का अड्डा बन जाता है, साथ ही फर्जी अधिवक्ताओं का जमावड़ा भी रहता है।