मंगलवार शाम लगभग 6 बजे भारतीय किसान संघ के खुरई अध्यक्ष ने बताया कि कई दिनों से खिमलासा में नकली खाद बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर कृषि अधिकारियों को शिकायत की, सागर कृषि विभाग sdo और खुरई के कृषि विस्तार अधिकारी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की, कंजिया रोड स्थित एक दुकान में 25 बोरी DAP खाद की बोरियो को सील कर दिया।