मनिहारी के नारायणपुर सिजटोला गांव के शंकर मंडल का अज्ञात लोगों ने पोगलबाड़ी चौक से अपहरण कर लिया। परिजनों और ग्रामीणों की खोजबीन के बाद युवक दोपहर में सेमापुर बालूघाट के समीप गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला।युवक से पूछताछ करने पहुंचे मनिहारी पुलिस ने शनिवार को संध्या 7 बजे बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घायल व्यक्ति के बयान पर जांच की जा रही है।