मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव मजरा अहमदखेड़ा निवासी महिला रचना ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया की वो गर्भवती है। वहीं आम तोड़ने के विवाद को लेकर विपक्षी पड़ोसी शैलेद्र ने अपने भाई रवि व मां समेत भाभी सरस्वती के साथ मिलकर बुरी तरह लात घुसों से पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई है।