पितृपक्ष आज से शुरू हो चुके हैं और लोग तर्पण करने के लिए तालाबों पर पहुंच रहे हैं वहीं तालाबों का आलम यह है की भाई गंदगी से फटे हुए हैं आज रविवार 10:00 बजे पब्लिक रिपोर्टर ने मौके पर जाकर जायजा लिया तो देखा बड़ी संख्या में अपने पूर्वजों माता-पिता को तर्पण देने के लिए करण सागर तालाब और परशुराम घाट पर लोग पहुंचे हुए हैं जहां पंडितों के द्वारा तर्पण की कराया जा