अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब से बुधवार को तीसरे दिन भी यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। हाइवे बंद होने से मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ और पहाड़ से मैदान की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंद हो चुके अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राज मार्ग को खोलने में प्रशासन लाचार नजर आ रहा हैं।