मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के फूलपरास प्रखंड के मुशहरनिया गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमी ने 65 वर्षीय प्रेमिका महिला से शादी रचा ली। यह वीडिओ सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर कई तरह की चर्चा भी की जा रही है। दोनो के बिच पिछले सात सालो से एक दूसरे को प्रेम रहने कि बात कही जा रही है।