मंगलवार शाम 5 बजे घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने स्पष्ट किया कि जनजातीय बाहुल्य 57 ग्रामों को प्रूफ रेंज में सम्मिलित करने की कोई अधिकृत सूचना नहीं है और आगामी समय में भी इन्हें सम्मिलित न होने देने के लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केंद्र और राज्य स्तर पर पूरी ताकत से उठाया जाएगा।