डूंगरपुर। जिले के नेगाला घाटी के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात चौपहिया वाहन ने शनिवार रात 11 बजे बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रपात जानकारी अनुसार भंडारा निवासी हाजा पिता कबीर डामोर नेगाला घाटी के समीप गांव में अपने कड़ियां काम को लेकर गए हुए थे और वापस बाइक से अपने घर भंडारा जा रहे थे।