पन्ना में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक कलयुगी बेटे ने मामूली कहासुनी पर अपने 50 वर्षीय बूढ़े पिता पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बुरी तरह घायल चरवाहे खुशीराम बसौर 50 वर्ष को उसकी बेटी और दामाद ने जैसे-तैसे बचाया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।