अलीराजपुर जिले में पिछले दो से तीन दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। इसके बावजूद नानपुर फाटा डैम पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं है, जबकि पिछले वर्ष इसी बांध का गेट अचानक खुलने से बड़ा हादसा होते-होते बचा था। आज भी इस फाटा डैम पर जोखिम भरे क्षेत्र में रविवार शाम4:00 के लगभग बड़ी संख्या में ग्रामीण मछलियाँ पकड़ते हुए देख गए है।