जिलेमें नशेकी रोकथाम औरतस्करी पर नकेल कसने के लिए कांगड़ा पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है, अभियान के तहतपुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों परनजर रखी औरकई जगह नशे के सौदागरों केखिलाफ कार्रवाई की,पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसअभियान में युवापीढ़ी को नशे कीलत से बचाना और नशे के कारोबार को जड़ सेखत्म करना प्राथमिक लक्ष्य है।